सिरसा: जिले के गांव रामपुरा बागड़िया के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने गांव के पास लगी टायर फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना है कि टायर की फैक्ट्री से खतरनाक धुआं निकलता है. जिससे उनको सांस लेने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बार प्रशासन को गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की.
ग्रामीणों ने की टायर फैक्ट्री बंद करने की मांग 400 मीटर दूरी पर मौजूद है स्कूल
ग्रमीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री से 400 मीटर की दूरी पर स्कूल है. जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी होती है और ज्यादातर बच्चे बीमार रहते हैं. वहीं स्कूली बच्चों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से सांस लेने और पढ़ाई करने में दिक्कत होती है.
प्रशासन को दी चेतावनी
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री को जल्द से जल्द बंद कराए. साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी मांग जल्द पूरी नहीं की तो हम लोग उग्र आंदोलन कर फैक्ट्री की तालाबंदी करेंगे.