सिरसा: जिले में बस स्टेंड पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों बस अड्डे पर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम को क्लर्क द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को बस अड्डा परिसर में ये कार्रवाई की है.
पकड़े गए दोनों क्लर्क की पहचान हो चुकी है. विजिलेंस की टीम ने क्लर्क ओमप्रकाश और पृथ्वी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बस स्टेंड कार्यालय से दो क्लर्कों को विजिलेंस हिसार व सिरसा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5000 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों को विजिलेंस टीम ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
विजिलेंस की टीम ने रोडवेज के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से आंदोलन रद्द ना करने की अपील की
कर्मचारी का कहना है कि क्लर्क के पास कोई नगदी बरामद नहीं हुई है और उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने इंस्पेक्टर से रिक्वेस्ट की है कि इनके पास कोई पैसा नहीं मिला है तो इन्हें ना ले जाए. कर्मचारियों ने विजिलेंस टीम पर क्लर्क पृथ्वी को बेवजह फंसाने के आरोप लगाए हैं और इस कार्रवाई का विरोध किया है.
इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टेंड परिसर में हंगामा भी किया. फिलहाल विजिलेंस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विजिलेंस इंस्पेक्टर अनिल सोढ़ी ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं दोनों क्लर्कों से रिश्वत में ली गई राशि भी बरामद हुई है.