हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल की गुरबाणी गाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - hindi samachar sirsa

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीत दुग्गल का गुरबाणी गाने का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Video of Sunita Duggal singing Gurbani

By

Published : Nov 12, 2019, 6:36 PM IST

सिरसा: श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरु नानक देव की शिक्षाओं और समाज के प्रति उनके योगदान को याद कर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित देश-प्रदेश के कई नेताओं ने इस पावन पर्व की प्रदेश वासियों को बधाई दी है.

सुनीता दुग्गल की गुरबाणी गाते वीडियो वायरल

वहीं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीत दुग्गल का गुरबाणी गाने का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पुराना है, लेकिन गुरू पर्व के 550वें प्रकाशोत्सव पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सुनीता दुग्गल की गुरबाणी गाते वायरल की वीडियो

गुरु नानक देव जी सिखों के पहले गुरु
बता दें कि गुरु नानक देव जी सिखों के पहले गुरु हैं. वे अंधविश्वास और आडंबरों के कट्टर विरोधी थे. उनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी नामक स्थान पर एक किसान के घर हुआ. तलवंडी जो पाकिस्तान के लाहौर से 30 मील है.

कौन हैं सुनीता दुग्गल ?

सुनीता दुग्गल भारतीय जनता पार्टी की नेता और सिरसा से मौजूदा सांसद हैं. सुनीता दुग्गल ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने अशोक तंवर को हराया है. आपको बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले सुनीता दुग्गल आयकर अधिकारी थीं और पूरे प्रदेश में कई जिलों में सेवाएं दे चुकी हैं. साल 2014 के चुनावों से ऐन पहले सिरसा सीट के लिए उनका नाम उछलना शुरू हो गया था. इन अफवाहों को उस समय और बल मिला जब सुनीता दुग्गल ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर बीजेपी में औपचारिक इंट्री ले ली. इस सीट से सुनीता दुग्गल 2014 में भी बीजेपी टिकट के लिए प्रमुख दावेदार थीं. लेकिन ऐन मौके पर ये सीट गठबंधन की साथी हजकां के खाते में चली गई. जिसके बाद सुनीता दुग्गल को टिकट नहीं मिल पाया. सुनीता दुग्गल को बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया और कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को हराकर सुनीता दुग्गल सांसद बनी हैं.

ये भी पढ़ें- 48 घंटों में होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, दुष्यंत चौटाला ने सीएम से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details