हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम - सिरसा सब्जी महंगी

सिरसा में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिस वजह से ग्राहक से साथ-साथ सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं.

sirsa vegetable price hike
sirsa vegetable price hike

By

Published : Nov 6, 2020, 9:00 AM IST

सिरसा:मंदी और बेरोजगारी के दौर में सिरसा में लोगों पर दोहरी मार पड़ती दिखाई दे रही है. इन दिनों मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जहां एक तरफ सब्जी विक्रेता सब्जियों के बढ़ते दामों से परेशान हैं वहीं इसका सबसे ज्यादा असर मध्यवर्गीय परिवार और मजदूरों पर पड़ रहा है.

इन दिनों जहां प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं टमाटर भी 60 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं दूसरी तरफ गाजर, मटर और अन्य हरी सब्जियों के दाम भी आसमान को छू रहे हैं और लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है.

सिरसा में आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम

सब्जी खरीदने आए लोगों का कहना है कि जिस तरह से सब्जी महंगी हो रही है उससे तो लगता है कि जल्द ही रसोई से सब्जियां गायब ही हो जाएंगी. ग्राहक मोहन लाल ने बताया कि अगर सब्जियों के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे और ऐसे ही चलते रहा तो जनता भूखी मरेगी. ना तो लोगों के पास पैसा है ना ही काम, लोग पहले ही कोरोना के कारण रोड पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड में आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी SIT

वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि एक तरफ जहां सब्जियों की सप्लाई पीछे से कम आ रही है वहीं ट्रांसपोर्ट भी महंगा पड़ रहा है जिसकी वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और लोग भी सब्जियों की कम खरीदारी कर रहे हैं. लोग पहले किलो के हिसाब से खरीदते थे वहीं अब 200 ग्राम, 500 ग्राम ही खरीद रहे हैं. व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. उम्मीद हैस कि आगे सब्जियों के दामों में गिरावट आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details