सिरसा: जिला की अस्थाई सब्ज़ी मंडी में आढ़तियों और सब्जी विक्रेताओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए जिसा प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु कुछ व्यवस्था की गई थी. जिसके चलते सब्जी मंडी में आढ़तियों और सब्जी विक्रेताओं में रोष देखने को मिला.
सिरसा: गुस्साए सब्जी विक्रेताओं ने सड़क बिखेर दी सब्जी बता दें कि प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी में की गई व्यवस्था के चलते गुस्साए आढ़तियों ने रानियां रोड पर अपनी सारी सब्ज़ी सड़क पर बिखेर दी और रोड पर जाम लगा दिया. वहीं इस मामले की सूचना मार्किट कमेटी के सचिव विकास सेतिया ने थाना प्रभारी सुखबीर सिंह को दी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने गुस्साए सब्ज़ी आढ़तियों और विक्रेताओं को शांत करवाया.
सिरसा: आढ़ती और सब्जी विक्रेता विरोध प्रदर्शन करते हुए बता दें एसडीएम जयवीर यादव ने प्रशासन की ओर से आढ़तियों के साथ समझौता करते हुए अब पास की संख्या 200 से 500 की बढ़ाए जाने की बात कही. साथ ही इस दौरान विक्रेताओं को एक-एक घंटा सब्जी खरीदने के लिए दिए जाने की भी बात कही गई. जिसके बाद आढ़ती और सब्जी विक्रेता शांत हुए.
ये भी पढ़िए:सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना मिली थी कि प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी में की गई व्यवस्था के चलते आढ़तियों ने रानियां रोड पर अपनी सारी सब्ज़ी सड़क पर बिखेर कर रोड पर जाम लगा दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंकर आढ़तियों और सब्जी विक्रेताओं का शांत करा कर जाम खुलवाया गया. उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सभी को सहयोग करना चाहिए.