सिरसा:हरियाणा के जिला सिरसा मेंडबवाली की सब्जी मंडी में आढ़तियों की हड़ताल के चलते आज पूर्ण तरीके से मंडी बंद रही. वहीं, दूसरी ओर रेहड़ी यूनियन ने भी हड़ताल कर रहे आढ़तियों का समर्थन किया. जिसके चलते अब शहर में सब्जी न मिलने का संकट पैदा हो गया है. जानकारी के मुताबिक शहर की सब्जी मंडी एसोसिएशन द्वारा 2 लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. आढ़तियों का आरोप है कि ये दबंग लोग उनको मानसिक रूप से परेशान कर हफ्ता वसूलते हैं. हफ्ता नहीं देने पर आढ़तियों को ब्लैकमेल किया जाता है.
आपको बता दें कि डबवाली की सब्जी मंडी में हड़ताल जारी है. जहां सब्जी मंडी एसोसिएशन के साथ सभी रेहड़ी यूनियनों ने भी बंद का एलान कर डबवाली वासियों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. जिससे आने वाले कुछ समय के बाद फल और सब्जी का संकट पैदा हो जाएगा. ऐसे में बाजार में सब्जी आपूर्ति नहीं होने से डिमांड बढ़ने की वजह से कालाबाजारी हो सकती है. जहां पुराने स्टॉक पर भी रेट बढ़ चुके हैं.