हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डबवाली सब्जी मंडी आढ़तियों ने शुरू की हड़ताल, 2 लोगों पर लगाए हफ्तावसूली और ब्लैकमेलिंग के आरोप

सिरसा में डबवाली सब्जी मंडी आढ़तियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिसके चलते शहर में सब्जी का संकट पैदा हो रहा है. आलम ये है कि अब फ्रूट मिलने भी बंद होने लगे हैं. क्या है प्रदर्शन करने की वजह इस खबर में जानें. (vegetable dealers protest in Sirsa)

protested in Sirsa Dabwali vegetable market
डबवाली सब्जी मंडी आढ़तियों ने शुरू की हड़ताल

By

Published : May 22, 2023, 6:24 PM IST

सिरसा:हरियाणा के जिला सिरसा मेंडबवाली की सब्जी मंडी में आढ़तियों की हड़ताल के चलते आज पूर्ण तरीके से मंडी बंद रही. वहीं, दूसरी ओर रेहड़ी यूनियन ने भी हड़ताल कर रहे आढ़तियों का समर्थन किया. जिसके चलते अब शहर में सब्जी न मिलने का संकट पैदा हो गया है. जानकारी के मुताबिक शहर की सब्जी मंडी एसोसिएशन द्वारा 2 लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. आढ़तियों का आरोप है कि ये दबंग लोग उनको मानसिक रूप से परेशान कर हफ्ता वसूलते हैं. हफ्ता नहीं देने पर आढ़तियों को ब्लैकमेल किया जाता है.

आपको बता दें कि डबवाली की सब्जी मंडी में हड़ताल जारी है. जहां सब्जी मंडी एसोसिएशन के साथ सभी रेहड़ी यूनियनों ने भी बंद का एलान कर डबवाली वासियों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. जिससे आने वाले कुछ समय के बाद फल और सब्जी का संकट पैदा हो जाएगा. ऐसे में बाजार में सब्जी आपूर्ति नहीं होने से डिमांड बढ़ने की वजह से कालाबाजारी हो सकती है. जहां पुराने स्टॉक पर भी रेट बढ़ चुके हैं.

वहीं, मीडिया के साथ बातचीत में हरियाणा व्यापार मंडल, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन तथा सिरसा सब्जी मंडी की ओर से डबवाली प्रशासन को चेतावनी दी गयी है, कि यदि दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सिरसा डबवाली मंडी को बंद करेंगे. यदि फिर भी कोई हल नहीं हुआ, तो हरियाणा की सभी सब्जी मंडी बंद का एलान करेंगे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि, 'मैं मौके पर आया हूं. हमने सभी आढ़तियों से शिकायत ली है. आज शाम तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर देंगे और जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो अमल में लाई जाएगी.'

ये भी पढ़ें:हरियाणा में गर्मी का सितम जारी, तापमान में बढ़ोतरी के साथ अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details