ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: कोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान - Vaccination campaign in Sirsa news

सिरसा में चार दिन तक मेगा ड्राइव चलाकर टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ. इस अभियान के दौरान 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा टीकाकरण किया गया.

COVID-19 vaccine
COVID-19 vaccine
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:55 PM IST

सिरसा:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सप्ताह में चार दिन तक मेगा ड्राइव चलाकर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. आज सुबह से नागरिक अस्पताल, निजी अस्पतालों व अलग-अलग वार्डों में टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई.

अभियान के दौरान 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा टीकाकरण किया गया. सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को अभियान चलेगा. पहली डोज देने के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को नियम पालने के लिए भी जागरूक किया गया.

ये भी पढ़े- गोहाना: मीट शॉप पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने साधी चुप्पी

उन्हें बताया गया कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस रखना व बार-बार हाथों को धोते रहना अब भी जरूरी है. नियमों की लापरवाही से नुकसान हो सकता है, इसलिए नियम का पालन जरूर करें. टीकाकरण के बाद आधा घंटे तक लोगों को वहीं बैठाया गया और बुखार होने पर ली जाने वाली दवाई भी दी गई.

कोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बारे में वार्ड पार्षद सुमन शर्मा ने बताया कि यहां लोगों में खासा उत्साह है. अब तक दर्जनों लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. अभियान की समाप्ति तक यह संख्या सैंकड़ों में पहुंच सकती है. उन्होंने टीकाकरण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार भी जताया.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी: फौगाट खाप की अगुवाई में किसानों का जत्था रवाना दिल्ली रवाना, टिकरी बॉर्डर तक पैदल यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details