सिरसा:चौटाला गांव में सोमवार रात को हुए डबल मर्डर मामले में सिरसा पुलिस ने बुधवार को सनी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो इस मर्डर केस मामले में संलिप्त बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को सनी के परिजनों समेत गांव के करीब 50 लोग सिरसा के एसपी के ऑफिस पहुंचे और उन्हें सनी के निर्दोष होने की बात कही . उन्होंने एसपी से सनी को इस मामले से बाहर निकालने और उसकी रिहाई की मांग की है. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों को पीलीबंगा में गिरफ्तार किया है. फिलहाल हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार सन्नी को रिमांड पर लिया गया है.
सनी की बहन आरती ने कहा कि उसके भाई को हत्या के आरोप में गलत फंसाया जा रहा है. इसलिए वो एसपी से उसकी रिहाई और उचित कारवाई की मांग करने आये हैं. आरती ने कहा कि हमें भी उनकी मृत्यु का दुख है और उनके परिवार के साथ संवेदना है लेकिन इस मर्डर केस में उनके भाई और परिवार का कोई हाथ नहीं है.
वहीं सनी के भाई का कहना है कि इस मामले में राजस्थान पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, लेकिन सिरसा पुलिस ने पूछताछ के लिए घर से उसके भाई को लेके आये और उसे इस मर्डर केस में इन्वॉल्व कर दिया है. इसलिए वो एसपी से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हैं.