हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: चौटाला गांव मर्डर केस में गिरफ्तार हुए आरोपी सनी के परिजनों ने की रिहाई की मांग - चौटाला गांव डबल मर्डर अपडेट

सिरसा के चौटाला गांव में हुए डबल मर्डर केस में आरोपी सनी की गिरफ्तारी के खिलाफ चौटाला गांव के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से उसकी रिहाई की मांग की.

update in chautala village double murder case in sirsa
चौटाला गांव मर्डर केस में गिरफ्तार हुए आरोपी सनी के परिजनों ने की रिहाई की मांग

By

Published : Jul 23, 2020, 10:20 PM IST

सिरसा:चौटाला गांव में सोमवार रात को हुए डबल मर्डर मामले में सिरसा पुलिस ने बुधवार को सनी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो इस मर्डर केस मामले में संलिप्त बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को सनी के परिजनों समेत गांव के करीब 50 लोग सिरसा के एसपी के ऑफिस पहुंचे और उन्हें सनी के निर्दोष होने की बात कही . उन्होंने एसपी से सनी को इस मामले से बाहर निकालने और उसकी रिहाई की मांग की है. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों को पीलीबंगा में गिरफ्तार किया है. फिलहाल हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार सन्नी को रिमांड पर लिया गया है.

सनी की बहन आरती ने कहा कि उसके भाई को हत्या के आरोप में गलत फंसाया जा रहा है. इसलिए वो एसपी से उसकी रिहाई और उचित कारवाई की मांग करने आये हैं. आरती ने कहा कि हमें भी उनकी मृत्यु का दुख है और उनके परिवार के साथ संवेदना है लेकिन इस मर्डर केस में उनके भाई और परिवार का कोई हाथ नहीं है.

चौटाला गांव मर्डर केस में गिरफ्तार हुए आरोपी सनी के परिजनों ने की रिहाई की मांग

वहीं सनी के भाई का कहना है कि इस मामले में राजस्थान पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, लेकिन सिरसा पुलिस ने पूछताछ के लिए घर से उसके भाई को लेके आये और उसे इस मर्डर केस में इन्वॉल्व कर दिया है. इसलिए वो एसपी से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हैं.

इस संबंध में सनी के वकील ने कहा कि इस मामले में सनी और उनके परिवार का कोई हाथ नहीं है. राजस्थान पुलिस ने हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग के 2 सदस्यों को गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. जिससे पता चलता है 2014 में हुए हत्या कांड के वह बदला लेने आये थे और इस हत्या में सनी या उसके परिवार का कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने एसपी सिरसा के आगे अपनी बात रखी है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि अगर वह निर्दोष है. तो उसपर कोई करवाई नही की जाएगी और अगर वो दोषी है तो उसपर करवाई होगी.

गौरतलब है कि सोमवार रात को गांव चौटाला के पास बने एक ढाबे में खाना खा रहे दो लोगों पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया. इस बीच राजस्थान पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपियों अंकित और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हरियाणा पुलिस ने इस मामले में चौटाला गांव के सन्नी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर राव तुलाराम पर अभद्र टिप्पणी, अहीर समाज ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details