हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में नगर परिषद के कर्मचारी पर अज्ञात लोगों ने किया हमला - Unidentified people attacked sirsa

सिरसा शहर के गौशाला मोहल्ला में नगर परिषद के कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले में नगर परिषद के कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भरती करवाया गया है.

Unidentified people attacked sirsa
Unidentified people attacked sirsa

By

Published : Mar 8, 2021, 9:03 PM IST

सिरसा: शहर के गौशाला मोहल्ला में नगर परिषद के कार्यवाहक कर्मचारी पर अज्ञात लोगों द्वारा आज शाम हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घायल कर्मचारी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:सिरसा: अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में किसानों ने किया डिप्टी सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

बताया जा रहा है कर्मचारी गौशाला मोहल्ला में ड्यूटी पर मौजूद था. इस दौरान उसने कर्मचारियों की हाजिरी लगाई और उन्हें ड्यूटी पर अलग-अलग एरिया में भेज दिया. इसके बाद अज्ञात लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. हमले में कर्मचाकी गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:सिरसा: हरियाणा रोडवेज की बस तलवाडा खुर्द के पास हुई हादसे का शिकार, कोई हताहत नहीं

नगर परिषद के कर्मचारी धर्मेन्द्र ने बताया कि नत्थू दरोगा गौशाला मोहल्ला में ड्यूटी पर था. इस दौरान अज्ञात लोगों के हमले में वह घायल हुआ है. उन्होंने घटना की निंदा की और आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ की मांग की है. घायल कर्मचारी को नागरिक अस्पताल में लाया गया. सूचना मिलने पर नगर परिषद के कर्मचारी अस्पताल में एकत्रित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details