सिरसा:जिले में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुग्राम से सिरसा लौटी 30 वर्षीय महिला में कोरोना के लक्षण मिले हैं, इसके साथ ही एक 25 वर्षीय युवक में भी कोरोना के लक्षण पाए गए है. बताया जा रहा है ये युवक दिल्ली से लौटा है. दोनों मरीजों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने जानकारी दी कि सिरसा में कुल 80 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें से 51 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 29 केस अभी भी एक्टिव है. डीसी ने सिरसा वासियों से अपील की है कि वे बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकले सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले.
'मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें'
सिरसा उपायुक्त ने कहा कि लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली जाते हैं या किसी दूसरे स्टेट से वापस सिरसा आते हैं तो उन्हें इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को देनी होगी.