हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन, राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार - Heroin caught In Sirsa

सीआईए डबवाली और डिंग थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे एक किलो हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को डिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हेरोइन सहित पकड़ा (Police caught Heroin In Sirsa) है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत मार्केट में करीब 5 करोड़ आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दिल्ली से हेरोइन लेकर आए थे और पंजाब हरियाणा और राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई करने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही सिरसा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

सिरसा पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन
सिरसा पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन

By

Published : Oct 22, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 8:06 PM IST

सिरसा: सीआईए डबवाली और डिंग थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे एक किलो हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को डिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हेरोइन सहित पकड़ा (Police caught Heroin In Sirsa) है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गुलाम नबी उर्फ गामी व सद्दाम निवासी भुरानपुरा, तहसील टिब्बी, थाना तलवाड़ी झील, जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है. पुलिस ने ये कार्रवाई नशे की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत की है.

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को सीआईए डबवाली इंचार्ज प्रेम कुमार अपनी टीम के साथ डिंग रोड क्षेत्र में गश्त पर थे. जब पुलिस टीम पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो वहां चाय की दुकान पर बैठे दो युवक पुलिस को संदिग्ध प्रतीत हुए. दोनों युवकों को रोककर जब तलाशी ली गई तो दोनों युवकों की जेबों से 500-500 ग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद (Heroin caught In Sirsa) हुए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने डिंग थाना एएसआई सुरेश कुमार के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. (Man Arrested With One Kilo Heroin In Sirsa).

सिरसा पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन.

पहली बार पकड़ी गई इतनी मात्रा में हेरोइन:सिरसा पुलिस ने पहली बार क्षेत्र से एक किलो हेरोइन पकड़ी है. इससे पहले इससे कम मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई थी. उक्त आरोपी राजस्थान क्षेत्र से हेरोइन लेकर आए थे. वहीं पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत मार्केट में करीब 5 करोड़ आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दिल्ली से हेरोइन लेकर आए थे और पंजाब हरियाणा और राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई करने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही सिरसा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. सिरसा के एसपी डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान राजस्थान के भूरानपुरा निवासी गुलाम नबी उर्फ गमी व तलवाड़ा झील निवासी सद्धाम के रूप मे हुई है. दोनों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढे़ं:बल्लभगढ़ में युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 22, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details