हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा लघु सचिवालय में दो कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस सील - सिरसा लघुसचिवाल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

सिरसा के लघु सचिवालय में दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद ऑफिस को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है.

Two employees found corona positive in Sirsa Small Secretariat
Two employees found corona positive in Sirsa Small Secretariat

By

Published : Sep 14, 2020, 3:14 PM IST

सिरसा: जिले में कोरोना अब तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस ने सिरसा के लघु सचिवालय में दस्तक दे दी है. सिरसा लघु सचिवालय के एसडीएम ऑफिस और डीडीपीओ ऑफिस के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि, सिरसा में दिन प्रति दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और जिले भर में कोरोना के 2,385 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस 35 लोगों की जान ले चुका है. वहीं अब सिरसा के लघु सचिवालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.

सिरसा लघु सचिवालय में दो कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, देखें वीडियो

लघु सचिवालय के एसडीएम ऑफिस और डीडीपीओ ऑफिस में पॉजिटिव केस मिलने के बाद ऑफिस को सील कर दिया गया है और कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है. एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि शुक्रवार को सचिवालय में कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए थे जिसमें एसडीएम कार्यालय और डीडीपीओ कार्यालय के एक-एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ये भी पढ़ें-अब सैटेलाइट से पता चलेगी पशुओं की बीमारी, हिसार में देश की पहली प्रयोगशाला स्थापित

ऑफिस को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है और सैनिटाइज करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कोरोना के मामले लघु सचिवालय में आ चुके हैं. बता दें कि, सिरसा में अब तक कोरोना के 2,384 मामले आ चुके हैं और 35 लोगों की मृत्यु कोरोना चपेट में आने से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details