हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब हरियाणा की इस मशहूर यूनिवर्सिटी में मिले कोरोना मरीज, पढ़ाई बंद और हॉस्टल कराए गए खाली - सीडीएलयू कोरोना मरीज

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एक बार फिर कोरोना मरीज मिले हैं. यूनिवर्सिटी की छात्रा और लेक्चर्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

corona case chaudhary devi lal university
अब हरियाणा के इस मशहूर यूनिवर्सिटी में मिले कोरोना मरीज

By

Published : Apr 15, 2021, 5:40 PM IST

सिरसा:सिरसा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से भी 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद विश्विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को इस हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में एक होस्टल की छात्रा और एक लेक्चरर है.

सीडीएलयू के वाइस चांसलर अजमेर मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते हुए सैनिटाइजेशन किया जा चुका है. इसके अलावा विश्विद्यालय के हॉस्टल भी खाली करवा दिए गए हैं और छात्रों को घर भेज दिया गया है.

अब हरियाणा की इस मशहूर यूनिवर्सिटी में मिले कोरोना मरीज

ये भी पढ़िए:लापरवाही: शव के लिए दो दिन तक भटकते रहे मृतक के परिजन, अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए

अजमेर मलिक ने आगे कहा कि दो कोरोना मरीजों के मिलने के बाद विश्विद्यालय में टीचिंग पूरी तरह से सस्पेंड कर दी गई है. इस हफ्ते कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी. इसके अलावा कुछ प्रैक्टिकल्स को भी स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि विश्विद्यालय को बंद नहीं किया जा रहा है. विश्विद्यालय में कार्य चलता रहेगा सिर्फ कक्षाएं सस्पेंड की गई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी विश्विद्यालय में कोरोना मरीज मिलने के बाद तीन दिन तक विश्विद्यालय को बंद करवा दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details