हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: IPL मैचों में सट्टा लगाते दो सटोरिए गिरफ्तार - IPL bookie arrested Sirsa

सिरसा में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे दो सटोरियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इनके पास से नगदी और लैपटॉप भी बरामद किए हैं.

Two bookies arrested for betting in IPL match in Sirsa
Two bookies arrested for betting in IPL match in Sirsa

By

Published : Oct 26, 2020, 3:17 PM IST

सिरसा: जिले में पुलिस की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सीआईए और सिविल लाइन सिरसा की संयुक्त पुलिस टीमों ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते अनाज मंडी से दो को काबू किया है. गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है.

बता दें कि आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए दो सटोरियों से 43 हजार 5 सौ रुपये की सट्टा राशि बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस की टीम ने उनके पास से एक एलईडी, एक लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, एक रिमोट, एक वाई-फाई, दो किपैड, अडैप्टर, एक्सटैंशन बोर्ड, और लेखा जोखा की एक डायरी के साथ काबू किया है.

सिविल लाइन इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबरी की सूचना के आधार पर प्रेम कुमार और दविन्द्र कुमार को अनाज मंडी बूथ नंबर 17 से गिरफ्तार किया है. दोनों आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खेल रहे थे.

सूचना पाकर मौके पर हमारी टीम पहुंची और सट्टा खाइवाली करते हुए मौके से पकड़ा है. मौके से राशि भी बरामद हुई है. दोनों सटोरी सिरसा जिला के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- नूंह: कंटेनर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details