सिरसा: जिले में पुलिस की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सीआईए और सिविल लाइन सिरसा की संयुक्त पुलिस टीमों ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते अनाज मंडी से दो को काबू किया है. गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है.
बता दें कि आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए दो सटोरियों से 43 हजार 5 सौ रुपये की सट्टा राशि बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस की टीम ने उनके पास से एक एलईडी, एक लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, एक रिमोट, एक वाई-फाई, दो किपैड, अडैप्टर, एक्सटैंशन बोर्ड, और लेखा जोखा की एक डायरी के साथ काबू किया है.