सिरसा: लोगों को नए ट्रैफिक नियम के बारे में बताने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत वाहन चालकों को फूल देकर यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान जो भी चालक ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते पकड़े गए उन्हें पुलिस ने समझाकर छोड़ दिया. पुलिस का यह व्यवहार लोगों को खूब पसंद आया. लोगों ने पुलिस से वादा किया कि अब वो कभी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी नहीं करेंगे.
कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थीयों को फूल देते हुए कहा कि आपकी जान बहुत कीमती है. इसलिए पूरी सावधानी से वाहन चलाने चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थीयों को बताया कि ट्रैफिक पुलिस आपलोगों की सुरक्षा के लिए ही है. इसलिए आपलोगों को हमसे डरना नहीं चाहिए.