हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: मैपिंग सिस्टम के खिलाफ आढ़ती, हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी - आढ़तियों की हड़ताल सिरसा

आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने किसानों की मैपिंग करने के आदेश दे दिए हैं जिसमे कई तरह की परेशानी आ रही है.

traders protest against mapping system in sirsa anajmandi
मैपिंग सिस्टम के खिलाफ आढ़तियों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 21, 2020, 4:40 PM IST

सिरसा: सरकार द्वारा आढ़तियों को किसानों की मैपिंग करवाने के आदेश पर मंगलवार को आढ़तियों ने मंडी में हंगामा करते हुए हड़ताल पर जाने के धमकी दी. आढ़तियों ने सरकार से किसानों की मैपिंग न करवाने की मांग की है.

मार्केट एसोसिएशन के महासचिव कश्मीर कम्बोज ने कहा कि मपिंग में किसानों को मंडी और आढ़ती चिन्हित किया जाता है. कहां और जिसके पास वो अपना अनाज बेचेगा. आढ़तियों ने कहा कि अगर सरकार मैपिंग के आदेश वापस नहीं लिया तो वो बुधवार से हड़ताल पर चले जाएंगे.

मैपिंग सिस्टम के खिलाफ आढ़ती

आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने किसानों की मैपिंग करने के आदेश दे दिए हैं जिसमे कई तरह की परेशानी आ रही है. किसानों के फोन नम्बर नहीं मिलते, कई किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई. कई आढ़ती पढ़े लिखे नहीं है वो मैपिंग नहीं कर पा रहे हैं. किसी किसान के पास 2 एकड़ जमीन है और उसने 10 एकड़ ठेके पर लेके खेती की हुई है तो उसकी 2 एकड़ की ही मैपिंग हो रही है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपने मैपिंग के आदेश को वापस नहीं लिया तो वो कल (बुधवार) से हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम हर आढ़ती की दुकान पर जाएंगे और उनसे समर्थन लेंगे. उसके बाद अगर किसी ने अनाज उतरवाया तो उसपर 21 हजार का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में घर पर कैसे बहलाएं बच्चों का मन? अपनाएं मनोचिकित्सक के ये सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details