हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ सिरसा में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू - सिरसा आढ़ती किसान हड़ताल

नए कृषि अध्यादेशों को लेकर सिरसा की अनाज मंडी में आढ़तियों और किसानों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

Traders and farmers started strike in Sirsa
नए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ सिरसा में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

By

Published : Sep 18, 2020, 3:51 PM IST

सिरसा: कृषि अध्यादेश के विरोध में किसानों और आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार से सिरसा की अनाज मंडी में आढ़तियों और किसानों ने हड़ताल शुरू की.

मंडी में आढ़तियों ने मजदूरों के साथ मिलकर पहले विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद मंडी में बने शेड के नीचे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया ने बताया कि आज से पूरे प्रदेश में आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं.

ये हड़ताल अनिश्चितकालीन चलेगी. उनका कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती तब तक ये विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम पंजाब और राजस्थान के आढ़तियों और व्यापारियों से भी बात कर उनसे भी समर्थन हासिल करने का काम करेंगे.

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ सिरसा में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details