सिरसा: कृषि अध्यादेश के विरोध में किसानों और आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार से सिरसा की अनाज मंडी में आढ़तियों और किसानों ने हड़ताल शुरू की.
मंडी में आढ़तियों ने मजदूरों के साथ मिलकर पहले विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद मंडी में बने शेड के नीचे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया ने बताया कि आज से पूरे प्रदेश में आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं.