हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में टूरिज्म को बढ़ावा, ओटू झील को जल्द किया जाएगा रामसर साइट घोषित - सिरसा के ओटू झील

सिरसा में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही ओटू झील को रामसर साइट घोषित किया ( Sirsa ottu lake declare ramsar site) जाएगा. बता दें कि ओटू में मौसम में प्रजनन के दृष्टिगत पंजाब व हरियाणा में जहां तिब्बत, कजाकिस्तान व मंगोलिया से 'बार हेडेड गूज पक्षी बड़ी संख्या में आते हैं. वहीं, ब्रिटेन नॉर्थ अमेरिका से न्यूजीलैंड पेरु ब्राजील व रशिया होते हुए 'मलार्ड नामक पक्षी भी यहां आते रहे हैं.

Tourism promotion in Sirsa
सिरसा में टूरिज्म को बढ़ावा

By

Published : Feb 3, 2023, 8:04 PM IST

सिरसा के ओटू झील को जल्द किया जाएगा रामसर साइट घोषित.

सिरसा: हरियाणा के सिरसा के ओटू झील में इन दिनों प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है. देश और विदेश से कई पक्षी इस समय ओटू झील में आए हुए हैं. ओटू हेड पर 161 से अधिक किस्म के पक्षी हैं. कई किस्म के प्रवासी पक्षी भी यहां पर आते रहते हैं. सिरसा के जिला प्रशासन ने ओटू झील का निरीक्षण भी किया है. पिछले दिनों वेटलैंड इंटरनेशनल साउथ एशिया नामक एनजीओ दिल्ली की टीम की ओर से ओटू हेड पर वाइल्ड लाइफ, प्रवासी पक्षियों आदि के बारे में अध्ययन किया गया था.

एनजीओ की आई रिपोर्ट में इस झील को रामसर साइट के रूप में विकसित करने की सिफारिश की गई है यानि सिरसा का ओटू झील के जरिए टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. अब तक तक करीब 50 जगहों पर ही रामसर साइट घोषित हो चुकी है. ऐसे में सिरसा का ओटू झील को भी रामसर साइट में एंट्री को हरी झंडी मिलने के संकेत के बाद सिरसा जिले के साथ लगते पंजाब और राजस्थान के काफी इलाके को भी काफी फायदा मिलेगा.

ओटू झील से टूरिज्म को बढ़ावा

दरअसल, हरियाणा व पंजाब में सर्दियों के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी आते हैं. यह पक्षी प्राकृतिक झीलों तालाबों एवं जोहड़ों में विचरण करते हैं. सिरसा के ओटू लेक के अलावा देहात के जोहड़ तालाबों में हर बरस साइबेरिया रशिया तिब्बत व नॉर्थ अमेरिका से पक्षी आते हैं. ये पक्षी यहां पर प्रजनन करते हैं. तालाबों के अलावा बिजाई के सीजन में यह खेतों में सिंचित फसलों पर विचरते रहते हैं. गौरतलब है कि वैसे भी पंजाब और हरियाणा खेतिहर बाहुल्य राज्य हैं. इसके अलावा हरियाणा में करीब 10 हजार से अधिक जोहड़ हैं. खास बात यह है कि हरियाणा के एक छोर पर बसे सिरसा में इस तरह के अनेक पक्षी यहां आते हैं.

सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि ओटू झील से टूरिज्म को बढ़ावा दोने के लिए जल्द ही ओटू हेड को रामसर साइट के रूप में घोषित किया जाएगा जोकि जिले के लिए बहुत गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि वेटलैंड इंटरनेशनल साउथ एशिया नामक एनजीओ दिल्ली की टीम द्वारा ओटू हेड पर वाइल्ड लाइफ प्रवासी पक्षियों आदि के बारे में अध्ययन किया गया था. हाल ही में एनजीओ की आई रिपोर्ट में इस झील को रामसर साइट के रूप में विकसित करने की सिफारिश की है. ऐसी संभावना है कि पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्रालय द्वारा ओटू झील को रामसर साइट के रूप में घोषित किया जाएगा.

सिरसा में ओटू लेक में प्रवासी पक्षी.

उन्होंने बताया कि यह बुक ओटू हेड पर आने वालों को यहां पर स्थानीय व प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी देगी. उन्होंने बताया कि ओटू हेड पर 161 से अधिक किस्म के पक्षी हैं. कई किस्म के प्रवासी पक्षी भी यहां पर आते रहते हैं. सिरसा के नेशनल कॉलेज के जीव विज्ञान के प्रो. विवेक गोयल ने बताया कि वाटर में यहां कॉमन पोचार्ड सहित अनेक विदेशी पक्षी भारत आते हैं. ये पक्षी ग्रेट ब्रिटेन अमेरिका और दूसरे देशों से आते हैं.

बार हेडेड गूज पक्षी

गौरतलब है कि सिरसा की ओटू झील 1200 एकड़ में फैली है. यहां कॉमन पॉचर्ड के अलावा यूरोपियन नस्ल का कॉमन रेड शांक आइसलैंड की नस्ल ब्लैक टेलड गोडविट रशियन नस्ल लिटिल स्टिंट नामक एक छोटी चिड़ियां झुंड में यहां पहुंचती हैं. इसके अलावा हिमालय की वादियों से बहुत ही छोटे आकार की कॉमन रोज फिंच नामक चिड़िया यहां आती है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा का वो गांव जहां महाभारत काल में बकासुर राक्षस का आहार बने थे भीम, जानिए अक्षय वट तीर्थ की विशेषता

इस बार इनकी संख्या न के बराबर हैं. जल्द ही ओटू हेड को रामसर साइट के रुप में घोषित किया जाएगा, जोकि जिला के लिए बहुत गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि वेटलैंड इंटरनेशनल साउथ एशिया नामक एनजीओ दिल्ली की टीम द्वारा ओटू हेड पर वाइल्ड लाइफ प्रवासी पक्षियों आदि के बारे में अध्ययन किया गया था. हाल ही में एनजीओ की आई रिपोर्ट में इस झील को रामसर साइट के रूप में विकसित करने की सिफारिश की है.

पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्रालय द्वारा ओटू झील को रामसर साइट के रुप में घोषित किया जाएगा. रामसर साइट बनने पर यहां पर विविधता संरक्षण के प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए अधिक से अधिक फंड उपलब्ध होगा. इसके साथ टूरिज्म को भी बढावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेवारी है कि हम ओटू हेड की विविधता को बचाकर रखें और इसके सरंक्षण में अपना सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details