हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस - राज्य प्रधान अनिल कुमार

सिरसा की मीरपुर कॉलोनी से आज युवा क्लब और निफा संस्था की ओर से सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया. ये सद्भावना यात्रा शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई. इस दौरान लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों में जाकर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.

tiranga yatra sirsa
tiranga yatra sirsa

By

Published : Mar 14, 2021, 3:06 PM IST

सिरसा: मीरपुर कॉलोनी से रविवार को युवा क्लब और निफा संस्था की ओर से सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों युवाओं ने हाथों में तिरंगा थामे इस यात्रा में भाग लिया. यह सद्भावना यात्रा शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई और लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों में जाकर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.

निफा संस्था के हरियाणा सचिव दलबीर सिंह ने और राज्य प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि आज सभी युवा क्लब के सहयोग से व निफा क्लब के सहयोग से आज सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया है.

शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. साथ में पूरे भारतवर्ष में पंद्रह सौ रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा. जिसको लेकर इस सद्भावना यात्रा द्वारा गांव-गांव जाकर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी: पुलिस अधीक्षक ने लगवाया कोविशील्ड का दूसरा टीका

आज की सद्भावना यात्रा सिरसा जिले के लगभग दो दर्जन गांवों में जाएगी और युवाओं को प्रेरित करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details