हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किसान महापंचायत के दौरान डिप्टी सीएम के घर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - किसान महापंचायत सुरक्षा पुख्ता इंतजाम

इस महापंचायत के दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, वहीं प्रदेश उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केबिनेट मंत्री रंजीत सिंह का घर भी है जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Sirsa Kisan Mahapanchayat
सिरसा में किसान महापंचायत के दौरान डिप्टी सीएम के घर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Feb 23, 2021, 12:46 PM IST

सिरसा: मंगलवार को शहर के दशहरा ग्राउंड में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेता शिरकत करने पहुंचेंगे और जिले के किसानों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के पूरे सप्ताह का कार्यक्रम तय, आज 'पगड़ी संभाल' दिवस

किसान नेताओं का कहना है कि इस महापंचायत के दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. वहीं सिरसा में ही प्रदेश उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केबिनेट मंत्री रंजीत सिंह का घर भी है जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सिरसा में किसान महापंचायत के दौरान डिप्टी सीएम के घर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रदेश के मंत्रियों के घर की तरफ जाने वाले रास्तों को पुलिस द्वारा बेरिकेड्स बंद कर दिया गया है. वहीं इस किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, कर्मचारी एकत्रित होंगे और किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:किसानों का 'पगड़ी संभाल जट्टा' दिवस आज, किसी भी रंग की पगड़ी पहनने की अपील

बता दें कि पिछले तीन महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है और अब पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह अर्ल्ट है. वहीं किसानों भी हार मानने को तैयार नहीं है और उनका कहना है कि वो तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार कृषि कानून रद्द नहीं कर देती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details