हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में कड़े पहरे की बीच ईवीएम, पैरा मिलिट्री के जवान कर रहे सुरक्षा - सीडीएलयू में स्ट्रांग रूम सिरसा

सिरसा जिले का स्ट्रांग रूम सीडीएलयू में बनाया गया है. जहां जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना की जाएगी.

सिरसा में कड़े पहरे की बीच ईवीएम

By

Published : Oct 22, 2019, 10:01 PM IST

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. सिरसा जिले के पांचों विधानसभाओं की मतगणना चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में की जाएगी. जहां ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

देवीलाल यूनिवर्सिटी में बनाया गया स्ट्रांग रूम
मतगणना से पहले मंगलवार को यूनिवर्सिटी में पोलिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी गई, ताकि मतगणना के दिन अधिकारियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सिरसा के उपायुक्त अशोक गर्ग ने बताया कि जिले में इस बार 77 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं प्रशासन वोटिंग की तरह काउंटिंग के लिए भी पूरी तरह से तैयार है.

सीडीएलयू में पांच विधानसभा की मतगणना
अशोक गर्ग ने कहा कि सिरसा जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना चौधरी देवीलाल विश्विवद्यालय में की जाएगी. जिसके के लिए ईवीएम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस है और हर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

सीडीएलयू में सिरसा की सभी पांच विधानसभा की मतगणना

ये भी पढ़िए:चरखी दादरी: सुरक्षा के तीन घेरों में ईवीएम, मतगणना के लिए लगेंगी 14 मेज

24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना

बता दें कि साल 2014 में हरियाणा में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ऐतिहासिक 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार हरियाणा में 68.47 फीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ ही 1169 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. अब इंतजार बस 24 अक्टूबर का है. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक सूबे की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details