सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. सिरसा जिले के पांचों विधानसभाओं की मतगणना चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में की जाएगी. जहां ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.
देवीलाल यूनिवर्सिटी में बनाया गया स्ट्रांग रूम
मतगणना से पहले मंगलवार को यूनिवर्सिटी में पोलिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी गई, ताकि मतगणना के दिन अधिकारियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सिरसा के उपायुक्त अशोक गर्ग ने बताया कि जिले में इस बार 77 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं प्रशासन वोटिंग की तरह काउंटिंग के लिए भी पूरी तरह से तैयार है.
सीडीएलयू में पांच विधानसभा की मतगणना
अशोक गर्ग ने कहा कि सिरसा जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना चौधरी देवीलाल विश्विवद्यालय में की जाएगी. जिसके के लिए ईवीएम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस है और हर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.