सिरसा: तीन लोगों से उनके बच्चों की पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर नेजाडेला कलां निवासी सतपाल सिंह ने 15 लाख रुपये की मांग थी लेकिन अभी तक तीनों ने 7.50 लाख रुपये ही सतपाल सिंह को दिए थे. जब सतपाल सिंह से तीनों ने नौकरी की बात की तो सतपाल ने उनको संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
पीड़ित लोगों ने बार-बार सतपाल सिंह को उनके पैसे वापस देने की मांग की लेकिन सतपाल ने उनको न तो पैसे दिए और न ही उनके बच्चों की नौकरी लगवाई. पीड़ित लोगों ने सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों से लाखों रुपये की ठगी. ये भी पढ़ें-पंचकूला में प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन विधायकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
पीड़ित हरजिंद्र सिंह ने बताया कि नेजाडेला कलां निवासी सतपाल सिंह ने उनके बच्चों को पुलिस की नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की थी जिसमें से सतपाल सिंह को तीनों लोगों द्वारा 7.50 लाख रुपये दे दिए. हरजिंद्र सिंह ने बताया कि 7.50 लाख रुपये देने के बाद उन्होंने अपने बच्चों को जल्द पुलिस की नौकरी देने के लिए जब सतपाल सिंह से दोबारा बात की तो सतपाल नौकरी दिलवाने की बात को टाल मटोल करने लगा.
हरजिंद्र सिंह ने बताया कि न तो सतपाल ने उनके बच्चों को अभी तक पुलिस की नौकरी दिलवाई और न ही उनके पैसे वापस दिए. वहीं सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों ने लाखों रुपये की ठगी की शिकायत दी है. शिकायत में बताया गया है कि नेजाडेला कलां के सतपाल सिंह ने पुलिस की नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे 7.50 लाख रुपये ऐंठे है. इस मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर