सिरसा:जिले के गांधी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी फॉर्चूनर गाड़ी को चोर चुराकर ले गए. चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से गाड़ी चोरी को अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल गाड़ी के मालिक ने पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गाड़ी मालिक गौरव सुखीजा ने बताया कि आज सुबह जब वह उठकर घर के बाहर गए तो उनकी गाड़ी गायब थी. इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी देखा तब उन्हें गाड़ी के चोरी होने का पता चला. गाड़ी मालिक ने पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.