हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: घर के बाहर खड़ी फॉर्चूनर गाड़ी चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद - फॉर्चूनर गाड़ी चोरी

सिरसा की गांधी कॉलोनी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के बाहर खड़ी फॉर्चूनर गाड़ी चुरा ली. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

सिरसा में एक कॉलोनी से चोरों ने चोरी को दिया अंजाम

By

Published : Aug 26, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 7:58 PM IST

सिरसा:जिले के गांधी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी फॉर्चूनर गाड़ी को चोर चुराकर ले गए. चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से गाड़ी चोरी को अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल गाड़ी के मालिक ने पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिरसा में एक कॉलोनी से चोरों ने चोरी को दिया अंजाम

गाड़ी मालिक गौरव सुखीजा ने बताया कि आज सुबह जब वह उठकर घर के बाहर गए तो उनकी गाड़ी गायब थी. इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी देखा तब उन्हें गाड़ी के चोरी होने का पता चला. गाड़ी मालिक ने पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें: आज सामूहिक हड़ताल पर हरियाणा के फार्मासिस्ट, दवाई के लिए होगी मारामारी

सीसीटीवी से पता चलता है कि चार चोर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर गांधी कॉलोनी में दाखिल हुए. जांच अधिकारी असिस्टेंस सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details