हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: चोरों ने लगाई घर में सेंध, 20 तोले सोना और डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार - latest sirsa news

सिरसा में शुक्रवार रात चोर एक घर से लाखों का सामना लेकर फरार हो गए. मकान मालिक का कहना है कि घर से करीब 20 तोले सोना और करीब डेढ़ लाख रुपये कैश गायब है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.

Thieves carry out the theft incident in Sirsa
सिरसा में चोरों ने किया एक घर से लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ

By

Published : Jun 6, 2020, 1:52 PM IST

सिरसा: जिले के बेगू रोड स्थित एक घर में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात चोरों ने एक घर से करीब 20 तोले सोना और करीब डेढ़ लाख रुपये के कैश पर हाथ साफ किया. चोरी का मामला शुक्रवार रात 2 बजे के आस पास का बताया जा रहा है.

मकान मालिक किशोर मोंगा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रात करीब 12 बजे तक जागे हुए थे. वहीं रात 12 बजे के बाद सभी सोने चले गए. जिसके बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चोरी के बारे में सुबह 4 बजे पता चला.

सिरसा में चोरों ने किया एक घर से लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ

कमरे का सारा सामान विखरा हुआ था और अलमारी खुली पड़ी थी. वहीं अलमारी के अंदर रखा सोना गायब था. साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपये की नगदी भी गायब थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर घटना स्थल का जायजा लिया और मामला जर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत

बता दें कि प्रदेश में क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि वो लगातार चोरी, लूट, मर्डर, की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन अपराध के मामलों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details