हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब लॉकडाउन में बंद थी दुकानें तो चोर ने कई दुकानों का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, देखिए CCTV फुटेज

सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बनी मार्केट में बुधवार सुबह एक चोरी ने 5 से 6 दुकानों में चोरी की है. चोर की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी मेंं कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.

Sirsa chori mamla
सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बनी मार्केट में बुधवार सुबह एक चोरी ने 5 से 6 दुकानों में चोरी की है

By

Published : May 19, 2021, 7:33 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन में भी चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सामने आया है जहां बुधवार तड़के एक चोर ने एक नहीं बल्कि 5 या 6 दुकानों को अपना निशाना बनाया. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है की चोर ने दुकान के शटर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

जब सुबह अन्य दुकानदारों ने ताले टूटे देखे तो उसने बाकी दुकानदारों को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद दुकानदार इकट्ठा होकर पुलिस चौकी पहुंचे और इस मामले की जानकारी दी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद थी और इसी का फायदा उठा कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बनी मार्केट में बुधवार सुबह एक चोरी ने 5 से 6 दुकानों में चोरी की है

ये भी पढ़ें:सिरसा पुलिस ने कैंटर और कार समेत 145 किलो डोडा पोस्त की जब्त, पांच आरोपी भी गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में से सामान तो चोरी नहीं हुआ लेकिन गल्ले में रखे रूपये चुरा लिए गए है. वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details