सिरसा: हरियाणा में इन दिनों चोर बेलगाम हैं. आए दिन चोरी की हैरान कर देने वाली वारदातें सामने आ रही हैं. चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरुरत है. चोरी का (theft in sirsa) ताजा मामला सिरसा के कोर्ट कॉलोनी से सामने आया है जहां बंद मकान से चोर लाखों की नगदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गये.
बताया जा रहा है कि कल शाम को करीब 5 बजे घर को ताला लगा हुआ था. इस दौरान दो युवक दीवार फांदकर घर में घुसे और करीब दो लाख रुपये की नकदी और सोने की अंगूठियों के साथ-साथ चांदी के सिक्कों सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए. घटना घर के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों (Sirsa Theft CCTV) में कैद हो गए.
कैमरों में दो युवक दीवार फांदकर घर में घुसते हैं फिर चोरी (theft in sirsa) की वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद मकान मालिक वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा देखकर हैरान रह गए. इसके बाद सिविल लाईन थाना पुलिस को शिकायत मामले की शिकायत दी गई. सीआईए और सिविल लाईन थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे.