सिरसा:कोरोना काल के बाद एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-2022 का आम बजट पेश होगा. नया बजट कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति के बीच तैयार किया जा रहा है. हालांकि देश की अर्थव्यवस्था वर्तमान स्थिति में बहोत कमजोर है, लेकिन आम जनता को आने वाले बजट से बहुत सी उम्मीदें हैं. इस विषय पर हमारी टीम ने महिलाओं को लेकर एक सर्वे किया कि उन्हें इस बजट से क्या उम्मीदें हैं.
'लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान दें सरकार'
बजट को लेकर महिलाओं का कहना है कि आज की परिस्थिति में काफी परेशान हैं, लेकिन फिर भी थोड़ी से उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार का बजट जो पेश होना है. उसमें सरकार महिलाओं के लिए कुछ सोचे. लड़कियों की शिक्षा की तरफ ध्यान दिया जाए. इसके अलावा हमारी किचन की तरफ भी थोड़ा ध्यान दें.
ये पढ़ें-बजट 2021-22: वित्त मंत्री से चंडीगढ़ की छात्राओं ने मांगा सस्ता लोन और नौकरियों में तरजीह
'महंगाई से इस बार मिले निजात'
वहीं दूसरी ओर महिला से बात हुई तो उन्होंने बताया की समय के साथ साथ गैस सिलेंडर पर जो सब्सिडी मिलती थी अब वो भी घटकर 5 से 10 रुपये हो गई है. रसोई का लगभग 80 फीसदी सामान जो रोजाना प्रयोग होती हैं वो सब महंगी हो चुकी हैं. हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार महिलाओं की ओर ध्यान दे.