हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: पति ने की पत्नी की हत्या, तेजधार हथियार से उतारा मौत के घाट - पत्नी की हत्या

बड़ागुढ़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से मारकर हत्या कर दी. बड़ागुढ़ा पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Aug 8, 2019, 5:14 PM IST

सिरसा: सिरसा जिले के गांव बड़ागुढ़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच कलह बताया जा रहा है.

आर्यन चौधरी, डीएसपी

घटना की सूचना मिलते ही बड़ागुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा अस्पताल भेजा. इस मामले में बड़ागुढ़ा पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

क्या था मामला

जानकारी के मुतबिक बड़ागुढ़ा निवासी काला सिंह मजदूरी का काम करता है. काला सिंह का अपनी पत्नी सुखप्रीत कौर से पिछले कुछ समय से मनमुनाव चल रहा था. काला सिंह अपने बेटे को लेकर अपने माता पिता के साथ अलग घर में रह रहा था. जबकि सुखप्रीत कौर अकेली अपनी बेटी के साथ रहती थी. काला सिंह को सुखप्रीत कौर के चाल चलन पर शक था. जिसके चलते दोनो में कई बार कहासुनी हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने J&K से धारा 370 हटाने पर मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया

मृतक की बेटी और उसके परिजनों का कहना है कि काला सिंह के पूरे परिवार ने सुखप्रीत की हत्या कर दी . इस मामले में डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details