हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला बोले- सरकार भी चाहती है किसान आंदोलन का समाधान हो - ranjeet chautala on farmer moverment

बिजली व जेल मंत्री चौ. रंजीत सिंह ने बताया कि 11 बार मीटिंग हो चुकी है. मैं खुद भी किसान हूँ मेरी आत्मा भी किसान के साथ है, लेकिन कई बार लोगों को ठीक बात की जानकारी नहीं होती.

the-government-also-wants-a-solution-to-the-farmer-movement-says-ranjeet-chautala
सरकार भी चाहती है किसान आंदोलन का समाधान हो- रणजीत सिंह

By

Published : Feb 28, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:03 PM IST

सिरसा:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलनरत हैं. किसान बीजेपी व जेजेपी के नेताओं का लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ओर उन्हें काले झंडे दिखा रहे हैं. इसी के चलते हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री चौ. रंजीत सिंह रविवार को अपने आवास पर पहुंचे ओर आमजन से बातचीत की ओर उनकी समस्याओं को सुना. वहीं दूसरी ओर चौ. रंजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किस तरह चल रहे किसानों के आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म किया जा सकता है.

बिजली व जेल मंत्री चौ. रंजीत सिंह ने बताया कि 11 बार मीटिंग हो चुकी है. मैं खुद भी किसान हूँ मेरी आत्मा भी किसान के साथ है, लेकिन कई बार लोगों को ठीक बात की जानकारी नहीं होती. ये फैसला केंद्र का है, लोकसभा में बिल पास हुआ है और उसमें सरकार बार-बार यही कह रही है कि उसमें जो धाराएं गलत हैं उन्हें आप आकर बदल दो.

सरकार भी चाहती है किसान आंदोलन का समाधान हो- रणजीत सिंह

किसानों के बड़े लीडर ये कह रहे हैं कि 4 में से 2 पर तो हमें सहमति है. वहां बैठे किसान भी अब यही सोच रहे हैं कि अब जल्दी से जल्दी कोई हल निकले क्योंकि फसल का भी समय आ रहा है और सबसे बड़ी बात है कि सरकार भी यही चाह रही है कि ये फैसला हो जाए. किसान ओर केंद्र सरकार दोनों का मामला है. हम तो यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द बातचीत करके फैसला हो.

ये भी पढ़ें-कृषि कानून किसानों के हितों में है लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं: कंवरपाल गुर्जर

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details