सिरसा: जिले में सुबह-शाम पड़ रही धुंध और पानी की बूंदे रबी की फसलों के लिए वरदान है. दिन में खिल रही धूप से भी फसलों को खासा लाभ हो रहा है. अगर पाला नहीं पड़ा तो ये मौसम रबी की फसलों के अनुकूल साबित होगा. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम से रबी की फसलों की अच्छी पैदावार होगी. खासकर गेहूं के फसल का अच्छा फुटाव होगा और जिले में मौसम के लिहाज से इस बार रिकॉर्ड उत्पादन होगा.
सरसों की फसल को अभी सिंचाई की ज्यादा जरूरत है, लेकिन नहरों में पानी की कमी को देखते हुए किसानों को ट्यूबवेल और अन्य संसाधानों से सरसों में फसल को सिंचाई जरूरी करनी चाहिए. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय धुंध पड़ रही है. सुबह शाम पड़ने वाली धुंध से वाहन चालकों को तो समस्या हो रही है, लेकिन ये मौसम फसलों के लिए बिलकुल अनुकूल है.