हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में सुबह-शाम पड़ रही धुंध, रबी की फसलों के लिए साबित होगी वरदान - सिरसा धुंध गेहूं फसल लाभ

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल ने कहा कि सुबह-शाम की धुंध के साथ पानी गिरने और दिन में धूप निकलना रबी की फसलों के लिए खासा फायदेमंद है.

moring mist rabi crop benefit sirsa
सिरसा में सुबह शाम पड़ रही धुंध

By

Published : Mar 4, 2021, 3:03 PM IST

सिरसा: जिले में सुबह-शाम पड़ रही धुंध और पानी की बूंदे रबी की फसलों के लिए वरदान है. दिन में खिल रही धूप से भी फसलों को खासा लाभ हो रहा है. अगर पाला नहीं पड़ा तो ये मौसम रबी की फसलों के अनुकूल साबित होगा. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम से रबी की फसलों की अच्छी पैदावार होगी. खासकर गेहूं के फसल का अच्छा फुटाव होगा और जिले में मौसम के लिहाज से इस बार रिकॉर्ड उत्पादन होगा.

सरसों की फसल को अभी सिंचाई की ज्यादा जरूरत है, लेकिन नहरों में पानी की कमी को देखते हुए किसानों को ट्यूबवेल और अन्य संसाधानों से सरसों में फसल को सिंचाई जरूरी करनी चाहिए. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय धुंध पड़ रही है. सुबह शाम पड़ने वाली धुंध से वाहन चालकों को तो समस्या हो रही है, लेकिन ये मौसम फसलों के लिए बिलकुल अनुकूल है.

सिरसा में सुबह शाम पड़ रही धुंध

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल ने कहा कि सुबह-शाम की धुंध के साथ पानी गिरने और दिन में धूप निकलना रबी की फसलों के लिए खासा फायदेमंद है. इससे फुटाव अच्छा होगा और रिकॉर्ड पैदावार होगी. उन्होंने कहा कि आगे भी तापमान में इजाफा होता है तो भी फसलों को कोई नुकसान नहीं है.

ये भी पढ़िए:कैथल में बदला मौसम का मिजाज, धुंध ने रोकी वाहनों की रफ्तार

उन्होंने कहा कि आगे भी धुंध रही तो फसल काफी अच्छी स्थिति में रहेगी. उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई की गई है, जबकि 60 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details