सिरसा: डबवाली सिटी पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने गश्त और चेकिंग के दौरान एक ट्रक से करीब 20 लाख का डोडा पोस्त बरामद किया.
कृत्रिम अंग उत्पादन की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार
थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे अपनी पुलिस टीम के साथ सिरसा रोड पर गश्त पर थे. ठीक उसी समय सिरसा की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. लेकिन जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक आनन-फानन में ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे अपनी पुलिस टीम के साथ सिरसा रोड पर गश्त पर थे. ठीक उसी समय सिरसा की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. लेकिन जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक आनन-फानन में ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जब पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो उसमें से कृत्रिम अंग उत्पाद के साथ 4 क्विंटल डोडा पोस्त मिला. जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख के करीब है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैऔर आगे की जांच शुरु कर दी है.