सिरसा: सिरसा पुलिस इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड करने वालो पर शिंकजा कसते हुए बड़ी कारवाई कर रही है. इसी कड़ी में सिरसा पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक और गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सिरसा के एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक और गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से अवैध 327 सिम, 11 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है, जबकि उससे 1 दिन पहले पुलिस ने चार आरोपियों से 280 सिम, 11 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया था.
600 से ज्यादा सिम के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार, संजय, गोविंद सिंह, विकास, दर्शन सिंह और हर्ष निवासी जोधकां के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों ने विभिन्न कंपनियों के सिम जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करके उन मोबाइल सिमों के माध्यम से अमेजॉन, धनी, पे-जैप जैसी ऑनलाईन कंपनियों द्वारा आमजन को नगद राशि के रूप में दिए जाने वाले लाभ को खुद प्राप्त कर ठगी की है.
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से पुलिस ने अब तक करीब 600 सिम, 22 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद किए हैं. आमतौर पर ग्राहक किसी भी कंपनी का सिम लेता है तो कंपनी द्वारा ग्राहक के दस्तावेजों की बारीकी करती है. इस गिरोह के पर्दाफाश होने के बाद अब सवाल ये उठता है कि आखिर इन आरोपियों के पास इतने मोबाइल के सिम कैसे और कहां से आए. जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.