हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में टैक्सी चालकों पर तेजधार हथियार से हमला, दो युवक घायल - सिरसा में टैक्सी चालक पर हमला

taxi driver attacked in sirsa: सिरसा में कुछ लोगों ने टैक्सी चालकों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.

taxi driver attacked in sirsa
taxi driver attacked in sirsa

By

Published : May 23, 2022, 10:30 PM IST

सिरसा: हरियाणा में अपराध की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. सिरसा टैक्सी स्टैंड पर पुल के नीचे एक टैक्सी चालक निकल रहा था. दूसरी ओर से आ रहे 3 युवकों से उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन युवकों ने अपने दूसरे 8-9 साथियों को बुला लिया और टैक्सी चालक पर हमला कर दिया. इस मारपीट में दो लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने विवाद देखकर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मौके पर बुला लिया.

टैक्सी चालक विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था तभी रॉन्ग साइड से तीन गाड़ी सवार आए. उन्होंने विजय को गाड़ी पीछे करने को कहा. विजय ने गाड़ी पीछे भी कर ली फिर भी वह युवक टैक्सी चालक को गालियां देने लगे. जिसके बाद कहासुनी हो गई. यह सब देख कर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. टैक्सी स्टैंड से अन्य टैक्सी चालक भी आ गए. जिस के बाद रॉन्ग साइड से आए हुए युवकों ने तेज धार हथियार से टैक्सी चालकों पर हमला कर दिया. जिससे 2 युवक घायल हो गए. उन्हें सिरसा नागरिक अस्पतालमें भर्ती किया गया है. घटना के बादहमलावर गाड़ीा और हथियार छोड़ कर मौके से फरार हो गए.

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें यहां से एक कॉल आई जिसमें यह बताया गया कि कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से टैक्सी वालों पर हमला कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग चुके थे. पुलिसकर्मी ने बताया कि जिन लोगों पर हमला हुआ है उन्हें सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है. उनके ब्यान पर आगामी कारवाही की जाएगी. पुलिसकर्मी ने बताया कि मौके से उनकी दो गाड़ियां और हथियार बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details