हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में सरसों के तेल की मची लूट, बाल्टी और ड्रम में भरकर ले गए लोग - सिरसा में सरसों के तेल की मची लूट

जिले के गोल चौक के पास सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया. जिसके बाद सड़क पर तेल की नदी बहने लगी.

सिरसा में सरसों के तेल की मची लूट

By

Published : Jun 2, 2019, 1:18 PM IST

सिरसा:कहते हैं कि मंहगाई में जो कुछ भी मुफ्त में मिले, तो लोग उसे लेने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही नजारा डबवाली की सड़कों पर देखने को मिला.

बर्तन लेकर सड़कों पर दौड़े लोग
पूरा मामला गोल चौक का है. जहां पर सरसों का टैंकर पलट गया और पूरी सड़क पर तेल की नदी बहने लगी. फिर क्या जिसे जो मिला प्लेट, कटोरा, बाल्टी, मग्गा सब लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े.

क्लिक कर देखें वीडियो

29 लाख रुपये का तेल जा रहा था यूपी
टैंकर चालक मोहित ने बताया कि वो राजस्थान के श्रीगंगानगर से करीब 29 लाख रुपये का 36 टन सरसों का तेल लेकर यूपी ने मोदीनगर जा रहा था.

कैबिन से अलग हुआ टैंकर
लेकिन जब बठिंडा चौक से टैंकर टर्न करने लगा तो कैबिन के पीछे टैंकर वाले हिस्से में आवाज आने लगी और टैंकर अलग होकर पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details