सिरसा:कहते हैं कि मंहगाई में जो कुछ भी मुफ्त में मिले, तो लोग उसे लेने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही नजारा डबवाली की सड़कों पर देखने को मिला.
बर्तन लेकर सड़कों पर दौड़े लोग
पूरा मामला गोल चौक का है. जहां पर सरसों का टैंकर पलट गया और पूरी सड़क पर तेल की नदी बहने लगी. फिर क्या जिसे जो मिला प्लेट, कटोरा, बाल्टी, मग्गा सब लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े.