सिरसा:पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र सुरेंद्र नेहरा ने कृषि कानूनों का विरोध किया है. सुरेंद्र नेहरा ने कहा कि मैं किसानों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. किसानों के समर्थन में मैं और मेरे साथी आंदोलन का हिस्सा भी बनेंगे.
सुरेंद्र नेहरा ने कहा कि मैं पहले किसान हूं और बाद में राजनेता. सुरेंद्र नेहरा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि सरकार किसानों की मांगों को माने और उनका सहयोग करे.
ये भी पढे़ं-जेजेपी विधायक रामकरण काला ने किया किसानों का समर्थन, कहा- मैं पहले किसान हूं
उन्होंने बताया में आज हरियाणा प्रदेशा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को एक पत्र के माध्यम से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योकि मैंने अपने 5 साल इस पार्टी में व्यर्थ किए हैं. आज में किसानों के साथ हूं. मैं और मेरे साथी विचार कर दिल्ली जाएंगे और किसानों का सहयोग करेंगे.
सुरेंद्र नेहरा ने बिजली मंत्री रंजीत चौटाला पर भी निशाना साथा. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जिन्होंने किसानों के नाम पर चुनाव जीता है वो किसानों के समर्थन में नहीं आ रहे हैं.