सिरसा: दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फरलो पर जेल से बाहर आए हुए है. फरलो मिलने के बाद से ही डेरा प्रमुख गुरुग्राम आश्रम है. वहीं डेरा प्रमुख को फरलो मिलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर छाई हुई है. ऐसे में डेरा प्रमुख के सिरसा में आने की खबरें भी सामने आ रही है. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन से बात (Arpit Jain on Gurmeet Ram Rahim) की.
डेरा प्रमुख के सिरसा आने को लेकर (Gurmeet Ram Rahim in Sirsa) पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि फिलहाल ऐसी को जानकारी उनके पास नहीं हैं. डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह फरलो मिलने के बाद से गुरूग्राम में हैं. सिरसा आने से संबंधित किसी तरह की जानकारी उनके पास नहीं है. उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर न तो गुरूग्राम प्रशासन से किसी तरह के निर्देश मिले हैं और न ही डेरा प्रबंधकों की ओर से इस बारे में कोई संपर्क किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर डेरा प्रमुख सिरसा में आते हैं, तो सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे. जिससे कानून व्यवस्था में किसी तरह की अड़चन न आए.