सिरसा: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आज सिरसा के पंचायत भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने की. इस बैठक में उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
बैठक के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल एक्शन में दिखाई दी. सुनीता दुग्गल ने गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी की काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
एक्शन मोड में नजर आई सांसद सुनीता दुग्गल
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा की सरकार का यही लक्ष्य है कि कोई भी लाभार्थी केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी भी योजना से वंचित ना रहे. यही कारण है कि उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.