सिरसाःपुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा रविवार को सिरसा के सुभाष चौक पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राहगिरी के कार्यक्रम में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल सहित कई पार्षदों और लोगों ने शिरकत की. एक ओर जहां इस कार्यक्रम में गानों पर पुलिस अधिकारी और आमजन झूमते नजर आए. वहीं सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम का समां बांधा.
कार्यक्रम के बीच से गए डीएसपी
कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जाता है लेकिन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर कोई रूचि नहीं दिखाई दी गई.
राहगिरी में सांसद सुनीता दुग्गल ने बांधा समा, प्रशासनिक अधिकारियों में नहीं दिखी कोई रूची डीएसपी जगदीश काजला के नेतृत्व में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन डीएसपी जगदीश काजला कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए. पहले के मुकाबले लोगों में जोश भी कम ही देखने को मिला. जिसको लेकर सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने भी अधिकारियों को इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने के निर्देश दिए.
सामाजिक संगठनों से सांसद ने की अपील
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोगों को तनाव से दूर रखने के लिए राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से हो. इसके लिए लोग राहगिरी कार्यक्रम में एन्जॉय के लिए आते हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने की थी. उन्होंने सिरसा के सामाजिक संगठनों से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: सूरजकुंड मेले में गोहाना के जलेब का जलवा, विदेशी पर्यटकों को पसंद आया स्वाद
डीसी से बात करेंगी सांसद
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिट है इंडिया तो हिट है इंडिया का नारा दिया था. जिस ये कार्यक्रम चरितार्थ करता है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल नहीं होने को लेकर वे सिरसा के डीसी से बातचीत करेगी.
इससे पहले भी आ चुकी हैं सुनीता दुग्गल
आज राहगिरी में पुलिस अधिकारियों के साथ सांसद सुनीता दुग्गल ने अपनी गायकी से कार्यक्रम का समां बांधा. बता दें कि इससे पहले भी कई बार सांसद सुनीता दुग्गल भजन और गीत गाती देखी गई हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.