हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार की नई शराब नीति से प्रदेश में बढ़ेगी नशाखोरी-सुनैना चौटाला

सिरसा में इनेलो महिला विंग के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची सुनैना चौटाला ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की नई शराब नीति से प्रदेश में नशाखोरी को बढ़ावा मिलेगा.

sunaina chautala
सरकार की नई शराब नीति से प्रदेश में बढ़ेगी नशाखोरी-सुनैना चौटाला

By

Published : Feb 24, 2020, 4:17 PM IST

सिरसा:इनेलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो महिला विंग प्रदेश में सरकार की बनी नई शराब की नीतियों का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि इस राज में नशाखोरी बढ़ी है. प्रदेश पहले ही नशा और बेरोजगारी से बदहाल है. ऐसे में अब इस नई नीति से बेरोजगार युवा नशाखोरी की तरफ बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा कि इनेलो महिला विंग जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर नई नीति और महिला सुरक्षा की मांग को लेकर उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भेजेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 साल में गठबंधन की सरकार गिर जाएगी, क्योंकि ये गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है.

सरकार की नई शराब नीति से प्रदेश में बढ़ेगी नशाखोरी-सुनैना चौटाला

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम के सेक्टर-65 में बन रहा है 'ट्रंप टावर', एक साल से जारी है निर्माणकार्य

'बहती गंगा में दुष्यंत भी बहने लगे'

वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला भी बीजेपी की झूठ बोलने की नीति में शामिल हो गए हैं. बहती गंगा में दुष्यंत भी साथ ही बहने लगे हैं. बता दें कि सुनैना चौटाला आज इनेलो जिला कार्यालय में महिला विंग के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. जिस दौरान उन्होंने जेजेपी और बीजेपी पर निशाना साधा.

'जल्द गिरेगी गठबंधन की सरकार'

उन्होंने कहा कि इस गठबंधन सरकार के पास स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा को लेकर न तो नियत है और न ही कोई नीति. यही कारण बनेगा कि ये सरकार जल्द ही गिर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details