सिरसा:दिल्ली में लाल किले पर हुई घटना के विरोध में विद्यार्थियों ने सिरसा में तिरंगा यात्रा निकलने का प्रयास किया. लेकिन जैसे ही विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गेट बंद कर दिया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि यूनिवर्सिटी में परीक्षा चल रही है और धारा 144 लागू है. जिसके चलते गेट बंद किया गया है.
इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया. दिल्ली में 26 जनवरी को जो हुआ वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आज हमने उसी के विरोध में तिरंगा यात्रा निकालनी चाही तो हमे रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि हम लाल किला पर हुई घटना को लेकर सिरसा उपयुक्त को ज्ञापन देंगे.