हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: विद्यार्थियों ने लाल किला पर हुई घटना को बताया निंदनीय - सिरसा तिरंगा यात्रा

सिरसा में लाल किले पर हुई घटना के विरोध में विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकलने का प्रयास किया. लेकिन जैसे ही विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गेट बंद कर दिया.

sirsa students tiranga rally
विद्यार्थियों ने लाल किला पर हुई घटना को बताया निंदनीय

By

Published : Jan 28, 2021, 6:13 PM IST

सिरसा:दिल्ली में लाल किले पर हुई घटना के विरोध में विद्यार्थियों ने सिरसा में तिरंगा यात्रा निकलने का प्रयास किया. लेकिन जैसे ही विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गेट बंद कर दिया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि यूनिवर्सिटी में परीक्षा चल रही है और धारा 144 लागू है. जिसके चलते गेट बंद किया गया है.

इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया. दिल्ली में 26 जनवरी को जो हुआ वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आज हमने उसी के विरोध में तिरंगा यात्रा निकालनी चाही तो हमे रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि हम लाल किला पर हुई घटना को लेकर सिरसा उपयुक्त को ज्ञापन देंगे.

विद्यार्थियों ने लाल किला पर हुई घटना को बताया निंदनीय

ये भी पढ़ें:अंबाला: सामाजिक संस्थाओं ने लाल किले पर तिरंगे के अपमान को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

बता दें कि 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली के अलग - अलग बॉर्डरों से दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली. इस दौरान कुछ किसान लाल किला पर जा पहुंचे और लाल किला पर धर्म का झंड़ा लगाया गया. साथ ही जब इस का पुलिस ने विरोध किया तो पुलिस पर कुछ उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया. इस दौरान सैकड़ों जवान घायल हो गए. जिसका देशभर में विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details