हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी स्पीकर पर हमला मामला: अब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन, बोले- इसे राजनीतिक अखाड़ा ना बनाएं

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) में सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन (Students Protest Sirsa) किया. छात्रों ने कुलपति से मांग करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी को राजनीतिक अखाड़ा ना बनाया जाए.

Students protest Sirsa
Students protest Sirsa

By

Published : Jul 12, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:19 PM IST

सिरसा: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) में रविवार को किसानों ने बीजेपी का कार्यक्रम का विरोध किया था. इस दौरान हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए. इसी पूरे घटनाक्रम को लेकर चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन (Students Protest Sirsa) किया.

छात्रों ने कुलपति से मांग करते हुए कहा कि ये एक शिक्षण संस्थान है. इसे राजनीतिक अखाड़ा ना बनाया जाए. इसी मांग को लेकर छात्र यूनिवर्सिटी पहुंचे. सिक्योरिटी गार्ड्स ने छात्रों को यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड को ही कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि जो भी राजनीतिक कार्यक्रम यूनिवर्सिटी में किया जाता है उससे यूनिवर्सिटी का माहौल खराब होता है. कुलपति को इन राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगानी चाहिए.

बता दें कि किसान कृषि कानून (Farmers protest agriculture law) के खिलाफ लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं. इस बार किसानों के विरोध का सामना हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को करना पड़ा. रविवार को सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) में भाजपा का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित अन्य नेता शरीक हुए.

ये भी पढ़ें- उग्र हुए किसान: हरियाणा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के तोड़े शीशे, पुलिस पर भी किया पथराव

कार्यक्रम के बाद जब डिप्टी स्पीकर और अन्य नेता वापस लौट रहे थे तो किसानों ने उनका काफिला रोक लिया और पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए (Attack on Deputy Speaker Ranbir gangwa) व पुलिस पर भी पथराव किया. किसी तरह पुलिस ने डिप्टी स्पीकर के काफिले को किसानों के विरोध के बीच वहां निकलवाया. कुछ किसान काले झंडे लेकर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी में भी घुस गए थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया था.

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details