सिरसा: रानियां रोड पर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल (Swami Vivekananda School Sirsa) में छात्रों ने हंगामा कर दिया. स्कूल से कुछ ही दूर पर सुबह छात्र इकट्ठा हुए और हाथों में स्कूल प्रशासन मुर्दाबाद, बॉयकॉट सीबीएसई, स्टूडेंट्स यूनियन जिंदाबाद, के नारे लगाए. स्कूल के बाहर दरी बिछाकर छात्र धरने पर बैठे गए. उन्होंने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी (Students Protest CBSE result) शुरू कर दी. बढ़ते विवाद को देख स्कूल प्रशासन छात्रों को मनाने पहुंचा, लेकिन छात्र नहीं माने.
छात्रों ने स्कूल स्टाफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चों को धरने पर धमकाते हुए कहा कि अगर वो नहीं उठे, तो स्कूल किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं करेगा. इस तरह का प्रदर्शन छात्रों के लिए ठीक नहीं होगा. कुछ समय स्कूल प्रशासन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने छात्रों को मनाने का प्रयास किया और कुछ विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल से भी मिलवाया, लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हुए. 10वीं कक्षा के विद्यार्थी रजत और नितिश ने कहा कि हमें कहा गया था कि हमें इग्जाम देने की जरूरत नहीं, हमारा रिजल्ट सीबीएसई देगा, लेकिन हमारे साथ भेदभाव हुआ है.