हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: वार्षिक परीक्षा करवाने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन - चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी छात्र प्रदर्शन

तीन सितंबर से वार्षिक परीक्षा करवाने को लेकर मंगलवार को एक बार फिर छात्रों ने चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया.

sirsa haryana students protest
sirsa haryana students protest

By

Published : Sep 1, 2020, 6:14 PM IST

सिरसा: चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी द्वारा 3 सितंबर से वार्षिक परीक्षा करवाने को लेकर मंगलवार को एक बार फिर छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने कल भी परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई प्रबंध नहीं किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया था.

मंगलवार को छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार राकेश वधवा और परीक्षा नियंत्रक सुल्तान सिंह का घेराव भी किया. छात्रों ने कोरोना काल में यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा लेने की प्रक्रिया का विरोध किया.

छात्रों ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स की मांग को मानने से इंकार कर दिया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एग्जाम के दौरान वीडियो ग्राफी करने की बात भी कही है.

वार्षिक परीक्षा करवाने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच जेईई मुख्य परीक्षा, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

छात्रों ने बताया कि जिले में कोरोना के इतने मामले बढ़ रहे हैं उसके बावजूद चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए 3 सितंबर से परीक्षा की घोषणा कर दी है. वहीं इस परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार की तैयारियां नहीं की गई है, ना ही हॉस्टल में आने वाले छात्रों को क्वारटाइन किया गया है और ना ही उनकी कोरोना की जांच की गई है.

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी परीक्षा कराए, लेकिन उसकी सही ढंग से व्यवस्था करें या फिर परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाए. उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे.

वहीं यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक सुल्तान सिंह ने बताया कि स्टूडेंटस को परीक्षा के मद्देनजर यूनिवर्सिटी की और से गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है जिसका पालन करना प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा के लिए ऑड ईवन फार्मूला अपनाया गया है. स्टूडेंटस की कुछ मांगें थी जिसे पूरा करने का यूनिवर्सिटी की और से आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पिंडदान के लिए पिहोवा नहीं आ रहे श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहितों पर रोजी-रोटी का संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details