सिरसा:शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किसानों द्वारा चलाया जा रहा पक्का मोर्चा धरना 14वें दिन में प्रवेश कर गया है. तीन काले कानूनों के खिलाफ सिरसा की स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने किसानों को समर्थन दिया और छात्रों ने कहा कि हम किसानों के घरों से हैं. हम इन तीन कानूनों के खिलाफ किसानों का समर्थन करते हैं.
22 रोड़ी ग्रुप के प्रधान ने बताया कि किसान डेढ़ महीने से इन तीन काले कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. हम भी किसान परिवारों से संबंध रखते हैं. ये जो कानून हैं हमारे घरों के गले के फंदे बन गए हैं. इस कारण आज बच्चा-बच्चा जाग गया है और जैसे हमारे किसान हम लोगों को कहेंगे वैसे ही हम लोग करेंगे.