सिरसा: नेशनल कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर अभद्र भाषा का आरोप लगाया. जिसके विरोध में छात्र और छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने बताया कि वो अपनी कुछ मांगों को लेकर प्रिंसिपल से मिलने गए थे.
आरोप है कि इस दौरान प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ बदतमीजी की. इसके विरोध में छात्र और छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघ के साथ मिलकर नेशनल कॉलेज के बाहर प्रिंसिपल का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्राओं ने नेशनल कॉलेज के बाहर प्रिंसिपल का पुतला फूंका छात्रा ने बताया कि वो अपनी कुछ मांगों को लेकर प्रिंसिपल से मिलने गए थे, लेकिन प्रिंसिपल ने उनकी बात ना सुनकर उलटा उनपर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्राओं पर क्लास ना लगाकर कॉलेज के लोन में लड़कों के साथ बैठे रहने के आरोप लगाए. छात्रा के मुताबिक प्रिंसिपल ने कहा कि जब छात्राओं को क्लास में भेजा जाता है तो वो लेक्चरार के साथ बदतमीजी करती हैं.
ये भी पढ़ें- संपत्ति क्षति पूर्ति कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, बोले- आंदोलन को कुचलना चाहती है सरकार
छात्राओं ने कहा कि प्रिंसिपल अगर उनपर इस तरह की टिप्पणियां करेंगे. तो वो अपनी समस्या लेकर किसके पास जाएंगी. छात्राओं कि मांग है कि प्रिंसिपल सभी छात्राओं से माफी मांगें अन्यथा हम लोग कॉलेज लगने के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे ताकि प्रिंसिपल दोबारा से किसी भी छात्रा के साथ बदतमीजी से पेश ना आए.