सिरसा:तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में किसानों को कई वर्गों का सहयोग भी मिल रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सर छोटू राम की जयंती के मौके पर एसएसए छात्र संघठन ने एक बाइक रैली निकाली, जो सिरसा के दशहरा ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई हिसार रोड पर स्थित भावदीन टोल प्लाजा तक पहुंची.
इस दौरान छात्र नेता प्रवीण ने बताया कि ये बाइक रैली सर छोटू राम जी की जयंती के अवसर पर निकाली जा रही है. उन्होंने कहा की ये बाइक रेली दशहरा ग्राउंड से शुरू होकर भावदीन टोल प्लाजा तक पहुंचेगी. उसके बाद गांव कंवरपुरा में सर छोटू राम की जयंती मनाई जाएगी. छात्र नेता ने कहा की इससे पहले भी उन्होंने किसानों के समर्थन में कार रैली निकाली थी जो टिकरी बॉर्डर तक गई थी.
ये भी पढ़िए:सर छोटूराम जयंती पर सांपला में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल