हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: मानसिक तौर पर परेशान छात्रा ने घग्गर नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी - sirsa police

लड़की सिरसा के राजकीय कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है. बताया जा रहा है की लड़की मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी.

छात्रा ने घग्गर नदी में लगाई छलांग

By

Published : Aug 27, 2019, 5:38 PM IST

सिरसा: सिरसा के गांव अलीका की रहने वाली एक छात्रा ने मंगलवार को घग्घर नदी में छलांग लगा दी. लड़की को छलांग लगाती देख खेत में काम कर रहे किसान ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे. फिलहाल गोताखोरों की मदद से छात्रा को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

छात्रा ने घग्गर नदी में लगाई छलांग, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-कुलदीप बिश्नोई पर IT की बड़ी कार्रवाई, गुरुग्राम में 150 करोड़ की संपत्ति अटैच

लड़की सिरसा के राजकीय कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है. बताया जा रहा है कि लड़की मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी. वहीं ग्रामीण प्रसाशन द्वारा लड़की को ढूंढ़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों से नाखुश नजर आए.

पास के खेत में काम कर रहे किसान बिंदर ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है. लड़की पैदल ही घग्गर नदी के तट पर पहुंचती है और कुछ देर मोबाइल पर फोन करने के बाद अपना बैग और मोबाइल किनारे पर रख नदी में छलांग लगा देती है.

उसने कहा कि जब वे भागकर वहां पहुंचे तो लड़की पानी मे डूब चुकी थी. बाद में उन्होंने वहां पड़े फोन से परिजनों को फोन किया और पुलिस को भी सूचना दी गई.

वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी नर सिंह ने बताया कि लड़की का बैग और मोबाइल मौके पर मिला है और बैग से कुछ दवाइयां भी मिली हैं. डीएसपी ने बताया कि लड़की के परिजनों से बात हुई है. जिसमें लड़की के मानसिक तौर पर परेशान रहती थी, फिलहाल गोताखोर लड़की को ढूंढने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details