सिरसा:पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. जिसके चलते संगठन को और मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने दूसरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि इससे भाजपा और मजबूत होगी.
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, कांग्रेस लड़ रही अस्तिव का चुनाव - हिंदी खबर
राज्य मंत्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बार भी बीजेपी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
![विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, कांग्रेस लड़ रही अस्तिव का चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3817949-thumbnail-3x2-sirsa.jpg)
उन्होंने कहा कि दूसरे नेताओं के भाजपा में शामिल होने से भाजपा के कार्यकर्ताओं को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वह सिरसा के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर मंत्री ने कांग्रेस और इनेलो पर भी कई हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अपना अस्तित्व तलाश रहे है. इस वक्त कांग्रेस में गुटबाजी पूरी तरह से हावी है. कांग्रेस में सभी नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है. साथ ही उन्होंने इनेलो के भाजपा में विलय करने की चर्चाओं पर बोलते हुए कहा कि इनेलो का भाजपा में विलय नहीं होगा. विलय की बातें सिर्फ अटकलों तक ही सीमित है.