सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर लोग सावधानियां बरत रहे हैं. सिरसा में आज भी लोग सुबह से ही अपने घरों में बंद नजर आए. प्रशासन जिले में साफ सफाई का पूरा ध्यान रख रहा है. शहर के सड़कों, बाजारों और गली मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
सिरसा में जनता कर्फ्यू के हटने के बाद भी लोग सावधानी बरतते हुए अपने घरों में रह रहे हैं. सोमवार को भी शहर की गलियां और सड़कें खाली दिख रही हैं. शहर को सैनिटाइज करने के लिए नगर परिषद कई गाड़ियां लगाए हुए है. बता दें कि कल हरियाणा सरकार ने सूबे के 7 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने की घोषणा की. जिसमें सिरसा शामिल नहीं है.
सिरसा के सभी गली मोहल्लों में किया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव इसके बावजूद सिरसा के लोग अपने घरों में रह रहे हैं और कोरोना वायरस से अपना बचाव कर रहे हैं. इस महामारी को देखते हुए प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रख रहा है. वहीं गली मोहल्लों को सैनिटाइज कर रहा है.
सिरसा में अब तक विदेश से आने वाले लोगों की संख्या 195 हो चुकी है. जिसमें से 150 लोगों का आइसोलेशन पीरियड पूरा हो चुका है. जबकी 45 लोगों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है. जिले में अब तक 7 कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि सभी के सभी मामले नेगेटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः-गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या