सिरसा: सिरसा में लड़कियों के लिए अलग से बस सेवा शुरू करने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होती दिख रही है. सिरसा से माधोसिंघाना गांव के लिए स्पेशल गुलाबी बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. बस अड्डे ये बस भंभूर होते हुए माधोसिंघाना जाएगी और वापस आएगी.
इस बस में कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं ही सफर कर पाएंगी. हरियाणा सरकार ने अलग-अलग रूटों पर चलाने के लिए सिरसा डिपो को पांच बसें दी हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए सिरसा रोडवेज के महाप्रबंधन आरएस पूनिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पांच बसें उपलब्ध करवाई हैं. ट्रायल के आधार पर माधोसिंघाना रूट पर बस सेवा शुरू की गई है.